दाड़लाघाट
राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट में इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब और यंग पॉलिटिकल साइंटिस्ट सोसायटी व एनएसएस इकाई के संयुक्त तत्वावधान में संविधान दिवस मनाया गया। सहायक आचार्य पुनीत ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में और सहायक आचार्य अक्षय शुक्ला विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल रहे। इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब के प्रभारी डॉ जय प्रकाश शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर विद्यार्थियों के वोटर आईडी कार्ड भी बनाए गए। अपने वक्तव्य में डॉ जय प्रकाश शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए संवैधानिक मूल्यों की प्रासंगिकता बताई। संविधान से जुड़े हुए तथ्यात्मक पहलुओं पर चर्चा करते हुए संविधान के विभिन्न ऐतिहासिक परिदृश्यों पर भी प्रकाश डाला गया। उप तहसील दाड़लाघाट के अंर्तगत बूथ संख्या 50/31 में कार्यरत बूथ स्तरीय अधिकारी बलदेव राज पंवर ने बताया कि मतदाता पहचान पत्र एक जरूरी प्रमाण पत्र होता है,जो वोट डालने के अलावा ड्राइविंग लाइसेंस,पासपोर्ट कैटिगरी,रियासी प्रमाण पत्र,आधार कार्ड व बैंक खाते आदि के लिए उपयोग में आता है। इस अवसर पर बीएलओ दानोंघाट विजय कुमार,बीएलओ दाड़लाघाट बलदेव राज पंवर और बीएलओ स्यार कृष्णा देवी मौजूद रहे।