अर्की
राजकीय महाविद्यालय अर्की में वर्ष 2024 – 25 के लिए सीएससीए का गठन किया गया। जिसमें मानसी शर्मा बीएससी तृतीय वर्ष को प्रधान पद पर रितिका शर्मा एम ए इतिहास प्रथम सत्र उप प्रधान पद के लिए , आर्यन महाजन बीए प्रथम वर्ष सचिव पद के लिए तथा मेहुल गुप्ता बीकॉम द्वितीय वर्ष संयुक्त सचिव के पद के लिए नामित किए गए।। इसके अतिरिक्त सभी कक्षाओं के कक्षा प्रतिनिधि, एनसीसी एन एस एस , रोवर रेंजर, रोड सेफ्टी क्लब , इको क्लब एवं ईएलसी के प्रतिनिधियों को भी नामित किया गया। प्राचार्य सुनीता शर्मा ने प्रधान , उप प्रधान सचिव तथा संयुक्त सचिव को शपथ दिलवाई । इसके उपरांत डॉक्टर मस्तराम शर्मा, डॉ राजन तनवर , डॉक्टर संदीप गुप्ता , डॉक्टर हेमराज सूर्य तथा पूजा कश्यप ने सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलवाकर तथा बैच पहनाकर सम्मानित किया। नामित प्रधान मानसी शर्मा ने कहा कि वह एवं उनकी समस्त टीम महाविद्यालय के विकासात्मक कार्यों को पूर्ण करवाने में सहयोग करेंगी । इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्या सुनीता शर्मा ने कहा कि इस सत्र से राजकीय महाविद्यालय अर्की में विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा जिससे अधिक से अधिक विद्यार्थियों को प्लेसमेंट के आधार पर नौकरियां उपलब्ध करवाई जा सके । उन्होंने आगे कहा कि डिग्री के अतिरिक्त विद्यार्थियों में कौशल विकास से जुड़े हुए कार्यक्रमों में भी स्वयं को प्रशिक्षित करना चाहिए। जिससे उन्हें तुरंत रोजगार मिल सके ।