दाड़लाघाट
राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट में अंतरराष्ट्रीय एड्स दिवस मनाया गया। इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय एड्स दिवस की थीम”टेक द राइटस पाथ : माई हेल्थ माई राइट” रखी गई है, इसी थीम का अनुसरण करते हुए रेड रिबन क्लब और रेड क्रॉस सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर भाषण प्रतियोगिता,रंगोली प्रतियोगिता,पोस्टर मेकिंग और स्लोगन लेखन जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी करवाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन व सरस्वती वंदना से की गई। कार्यवाहक प्राचार्या मार्गरेट सेबेस्टियन ने मुख्य वक्ता स्वाती गौतम और विनोद वर्मा का स्वागत किया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में आईटीआई दाड़लाघाट से जीडीए ट्रेनर स्वाति गौतम ने एड्स के फैलाव व रोकथाम के बचाव पर विस्तृत व्याख्यान दिया। जानकारी देते हुए रेड रिबन क्लब की प्रभारी सहायक आचार्य भूवि शर्मा ने बताया कि एड्स जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को एड्स से जुड़ी तमाम भ्रांतियों से जागरूक करवाना है। इस अवसर पर सभी प्राध्यापक मौजूद रहे।