June 18, 2025 11:46 pm

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घड़यांच में स्कूल प्रबंधन समिति की बैठक का आयोजन

[adsforwp id="60"]

दाड़लाघाट

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घड़यांच में स्कूल प्रबंधन समिति की एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में पाठशाला में चल रही विभिन्न गतिविधियों पर चर्चा की गई। सरकार और विभाग द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम स्कूल एडॉप्शन के लिए स्थानीय गांव के प्रख्यात अधिवक्ता वीरेंद्र ठाकुर ने इस पाठशाला को गोद लिया। इसके अलावा सरकार की ओर से नायब तहसीलदार धर्म प्रकाश शर्मा ने भी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घड़याच को गोद लिया है। स्कूल प्रबंधन समिति ने दोनों अतिथियों का तहे दिल से धन्यवाद किया और उनके लिए पाठशाला में एक छोटा सा अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में दोनों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। स्कूल प्रबंधन समिति ने विधानसभा क्षेत्र अर्की के विधायक संजय अवस्थी द्वारा पाठशाला के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह के अवसर पर घोषित किए गए दो कमरों एवं पुस्तकालय के निर्माण हेतु राशि उपलब्ध करवाने के लिए विधायक का धन्यवाद किया। इस मौके पर विरेन्द्र ठाकुर ने अपनी माता की स्मृति में पाठशाला के लिए एक छात्रवृत्ति योजना शुरू की,जिसमें जमा दो में प्रथम आने पर 10,000, द्वितीय स्थान पर रहने वाले को 7,500 और तृतीय स्थान पर रहने वाले को 5,000 की राशि पुरस्कार के रूप में दी जाएगी। यह छात्रवृत्ति योजना पाठशाला के विद्यार्थियों को प्रेरित करने और उनकी शिक्षा में सुधार करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य,शिक्षकग और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply