June 19, 2025 12:39 am

राजकीय उच्च विद्यालय लड़ोग में किया गया एड्स से बचाव के लिए जागरूक।

[adsforwp id="60"]

ब्यूरो
राजकीय उच्च विद्यालय लड़ोग में प्रात:कालीन सभा में सुभाष सदन के छात्रों द्वारा दिन के सुविचार से लेकर भाषण और प्रश्नोत्तरी में सारी गतिविधियों में एड्स की जानकारी को ही प्रमुखता से दर्शाया गया।भूमिका ने सुविचार में एड्स दिवस 2024 की थीम, हर्षिता ने प्रश्नोत्तर और अमन कुमार ने एड्स विषय की जानकारी को प्रमुखता से अपने वक्तव्य विषय में कहा।गणित के अध्यापक यशपाल वर्मा ने विश्व एड्स दिवस के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 1दिसंबर1988 को एड्स दिवस मनाना शुरू किया गया।उन्होंने वर्ष 2024 एड्स दिवस की थीम सही रास्ता चुने मेरा स्वास्थ्य मेरा अधिकार को बताते हुए बच्चों को एड्स से बचाव किस प्रकार से होता है। और एड्स संक्रमित व्यक्ति के साथ हमें कैसे व्यवहार करना चाहिए ।इन सभी विषयों पर विस्तृत जानकारी दी। मुख्याध्यापिका मनोरमा चढ्ढा ने भी बच्चों को सम्बोधित करते हुए एड्स की जानकारी देते हुए उनका मार्गदर्शन किया।इस अवसर पर सभी शिक्षक और गैर शिक्षक वर्ग उपस्थित रहा।

Leave a Reply