June 18, 2025 11:19 pm

लक्ष्य शिक्षण संस्थान के बीएड कालेज मन्जयाट में तीसरे सेमेस्टर के बी.एड. विद्यार्थियों द्वारा फ्रेशर्स पार्टी का भव्य आयोजन

[adsforwp id="60"]

अर्की

लक्ष्य शिक्षण संस्थान के बीएड कालेज मन्जयाट में गत दिवस को तीसरे सेमेस्टर के बी.एड. विद्यार्थियों द्वारा फ्रेशर्स पार्टी का भव्य आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम में चेयरमैन डॉ. पी.एल. गुप्ता ने बतौर मुख्यातिथि व लक्ष्य कान्वेंट स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. कुसुम गुप्ता विशेष अतिथि के भाग लिया। विद्यार्थियों द्वारा उन्हें शाल व पहाड़ी टोपी देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की शुरुआत श्लोक उच्चारण एवम दीप प्रज्ज्वलन से की गई ।
पश्चात तीसरे सेमेस्टर के विद्यार्थियों द्वारा हिमाचली गिद्दा, नाटी, पंजाबी नृत्य, गायन, स्किट, एकल प्रदर्शन और कई अन्य सुंदर प्रस्तुतियां भी फ्रेशर्स के स्वागत में प्रस्तुत की गईं।
अंत में मॉडलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें तीन राउंड के आधार पर परविंदर सिंह ने मिस्टर फ्रेशर, हिमानी शर्मा ने मिस फ्रेशर, राहुल शर्मा ने मिस्टर पर्सनालिटी और अंशिका ने मिस पर्सनालिटी का खिताब जीता। इस मौके पर एम डी आकाश गुप्ता, लक्ष्य पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. वीना गुप्ता व अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।

Leave a Reply