June 18, 2025 11:27 pm

राजकीय महाविद्यालय अर्की के रोड सेफ्टी क्लब द्वारा इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन।

[adsforwp id="60"]

अर्की

राजकीय महाविद्यालय अर्की में महाविद्यालय के रोड सेफ्टी क्लब द्वारा इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया गया। सड़क सुरक्षा क्लब के सदस्य डॉक्टर धनदेव शर्मा ने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में अवगत कराया तथा उन्हें अपने आसपास के नागरिकों को भी सड़क नियमों से अवगत करवाने का आग्रह किया । इस अवसर पर सड़क सुरक्षा क्लब के प्रभारी सोहन नेगी ने विद्यार्थियों का आह्वान करते हुए कहा कि गाड़ी चलाते हुए चालक को अपने सहित सड़क पर चलने वाले अन्य वाहनों एवं नागरिकों की सुरक्षा का भी ध्यान रखना चाहिए ।महाविद्यालय प्राचार्या सुनीता शर्मा ने कहा कि युवाओं को दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना चाहिए। अपने वाहन की गति नियंत्रित रखनी चाहिए ताकि युवावस्था में युवक अपने यौवन के जोश में जान को खतरे में ना डालें।

Leave a Reply