June 18, 2025 11:15 pm

मांझू स्कूल के छात्र शैक्षिक भ्रमण हेतु स्वर्ण मंदिर अमृतसर के लिए रवाना।।

[adsforwp id="60"]

अर्की

रा व मा विद्यालय मांझू के 9 वी से 12वी तक के छात्र छात्राएं शैक्षणिक भ्रमण हेतु अमृतसर के लिए आज सुबह रवाना हो गए ।इस भ्रमण में ऐच्छिक 41 छात्र भाग ले रहे जिनमे इन्हें अमृतसर में स्वर्ण मंदिर,दुर्ज्ञानी मंदिर,जालिया वाला बाग,साइंस सिटी और बागा बॉर्डर घुमाया जाएगा जिस से छात्रों को प्रत्यक्षीकरण के माध्यम से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।इस यात्रा में विद्यालय से प्रभारी के रूप में उमा महेश्वर, कपिल भारद्वाज एवं प्रभा भाग ले रहे है ।

Leave a Reply