दाड़लाघाट
द हंस फाउंडेशन की मोबाइल मेडिकल यूनिट-4 ने सरस्वती विद्या मंदिर दाड़लाघाट में स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य किशोरियों को मासिक धर्म और व्यक्तिगत स्वच्छता के बारे में जागरूक करना था। शिविर के दौरान किशोरियों को सैनिटरी नैपकिन वितरित किए गए और उन्हें मासिक धर्म के बारे में जानकारी दी गई। इसके अलावा शिविर में व्यक्तिगत स्वच्छता के महत्व पर भी जोर दिया गया। शिविर के दौरान 53 छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच की गई। इस दौरान उन्हें स्वास्थ्य संबंधी सलाह और सुझाव भी दिए गए।