अर्की
राजकीय सी एंड वी अध्यापक संघ जिला सोलन की बैठक प्रदेश महासचिव देव दत्त शर्मा की अध्यक्षता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्र कुनिहार में की गई।
बैठक में सर्वप्रथम संघ के उच्च पदों के रिक्त होने बारे चर्चा की गई कि जिला सोलन में संघ के अध्यक्ष कमलचंद की पदोन्नति के कारण उनका जो पद रिक्त पड़ा था और महासचिव हरि ओम शर्मा के सेवानिवृत्ति के बाद उनका भी महासचिव का पद भी रिक्त था इन दोनों पदों को सदन की सहमति से भरा गया बैठक में उपस्थित लोगों ने सर्व समिति से निर्णय लिया कि राज्य कार्यकारिणी ने पहले ही जीत रघुवंशी को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है अब शेष बचे समय के लिए इन्हें ही प्रधान पद पर नियुक्त किया जाए लंबी चर्चा परिचर्चा के बाद जीत रघुवंशी को ध्वनि मत से जिला सोलन का प्रधान नियुक्त किया गया, जिला सोलन महासचिव पद के लिए सुरेंद्र शास्त्री, राजकीय माध्यमिक पाठशाला धार आंजी धर्मपुर का नाम सचिव पद के लिए ध्वनिमत से पारित किया गया। प्रदेश महासचिव देव दत्त शर्मा ने दोनों नवनियुक्त पदाधिकारी को बधाई दी और पूरी ईमानदारी और निष्ठा से कार्य करने के लिए निवेदन किया।
इस बैठक में 16 11.24 को शिक्षा विभाग द्वारा की गई अधिसूचना का विरोध किया गया। जिसमें विद्यालय के शिक्षण के अतरिक्त सभी प्रकार के कार्य सी एंड वी को सौंपने की बात कही गई है। बैठक में निर्णय लिया गया कि जिला सोलन संघ इसके विरोध में उप शिक्षा निदेशक सोलन के माध्यम से शिक्षा निदेशक शिमला को ज्ञापन भेजेगा।
इसके अतिरिक्त माध्यमिक विद्यालयों में 100 छात्रों की संख्या की शर्त पर अधिसूचना जारी अधिसूचना को निरस्त करवाने पर भी ज्ञापन सौपने बारे निर्णय लिया गया।
इस के अतिरिक्त बैठक में संघ की विभिन्न मांगों पर चर्चा की गई और एक मांग पत्र तैयार किया गया जिसे अति शीघ्र शिक्षा निदेशक को प्रेषित कर संघ की बैठक बारे निवेदन किया जाएगा।