अर्की
गूगल मीट पर राजकीय महाविद्यालय अर्की के हिंदी विभाग तथा दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित दयाल सिंह महाविद्यालय के हिंदी विभाग के मध्य हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला की चनावग पंचायत से संबंध रखने वाले महान कथाकार एस आर हरनोट की कहानी आभी पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। यह परिचर्चा दयाल सिंह कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ राजेश राव की अगुवाई में गठित स्नातक विद्वान व्याख्यान श्रृंखला (Graduate Scholal Talk Series) GSTS के अंतर्गत आयोजित की गई। GSTS का मुख्य उद्देश्य स्नातक, परास्नातक तथा पीएचडी स्तर के विद्यार्थियों को विभिन्न विषयों को केंद्र में रखकर व्याख्यान दिलवा कर साहित्य के क्षेत्र में उनकी प्रतिभा को और अधिक समृद्ध करना है। यह कार्यक्रम पूर्णतया विद्यार्थियों द्वारा ही संचालित किया जाता है। दयाल सिंह महाविद्यालय द्वारा आयोजित की गई इस श्रृंखला की यह छठी कड़ी थी जिसके अंतर्गत अर्की महाविद्यालय के अंतिम वर्ष की छात्रा मनीषा शांडिल तथा हिंदी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ राजन तनवर ने आभी कहानी पर विस्तार से चर्चा की। इस कार्यक्रम की मुख्य विशेषता यह रही कि कहानीकार एस आर हरनोट स्वयं इस व्याख्यान श्रृंखला में जुड़े रहे। इस कार्यक्रम में अर्की महाविद्यालय के विद्यार्थियों सहित शिक्षक तथा गैर शिक्षण स्टाफ ने भी भाग लिया ।
महाविद्यालय प्राचार्य सुनीता शर्मा ने इस व्याख्यान श्रृंखला की सराहना करते हुए कहा कि अर्की महाविद्यालय के लिए ये गोर्बान्वित क्षण है कि हमारे महाविद्यालय की छात्र एवं प्राध्यापक प्रतिष्ठित दयाल सिंह कॉलेज के साथ संबद्ध होकर व्याख्यान श्रृंखला को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं उन्होंने दयाल सिंह कॉलेज के प्राचार्य तथा आयोजन डॉक्टर राजेश राव से आग्रह किया कि वे भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रमों में अर्की महाविद्यालय को सम्मिलित करके कृतार्थ करें।