24/01/2025 5:16 am

राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुंदन में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

[adsforwp id="60"]

दाड़लाघाट

राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुंदन में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा नोडल अधिकारी अनिता कौंडल ने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सड़क पर बाई तरफ चलना,दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करना,कार चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करना और नशा करने से बचना सड़क सुरक्षा के महत्वपूर्ण नियम हैं। उन्होंने आगे बताया कि सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने से हम स्वयं और दूसरों को सुरक्षित रख सकते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने भी अपने संबोधन में सड़क सुरक्षा के महत्व पर बल दिया। उन्होंने कहा कि हमें यातायात और सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करना चाहिए ताकि हम स्वयं और दूसरों को सुरक्षित रख सकें। उन्होंने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। मीडिया प्रभारी अमर सिंह वर्मा ने बताया कि इससे पहले विद्यार्थियों ने स्थानीय लोगों को जागरूक करने के लिए धुन्दन बाजार तक जागरूकता रैली के माध्यम से सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने का संदेश दिया। इस कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Advertisement