दाड़लाघाट
राजकीय उच्च विद्यालय मंगरुड में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें अध्यापकों और स्कूल प्रबंधन समिति (एसएमसी) ने भाग लिया। इस अवसर पर नरेश वर्मा जो गांव मंगरुड के निवासी हैं और वर्तमान में जिला कुल्लू के आनी उपमंडल में एसडीएम के पद पर कार्यरत हैं,ने भी भाग लिया। नरेश वर्मा ने स्वेच्छा से राजकीय उच्च विद्यालय मंगरुड को हिमाचल प्रदेश सरकार के स्कूल एडॉप्शन प्रोग्राम के तहत गोद लेने का निर्णय लिया। उन्होंने विद्यालय में चल रही गतिविधियों की पूरी जानकारी ली और सभी अध्यापकों की प्रशंसा की। उन्होंने अपनी ओर से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए किसी भी प्रकार की सहायता प्रदान करने की अपनी सहमति दी। नरेश वर्मा ने इसी विद्यालय से अपनी पांचवी तक की पढ़ाई पूरी की और आज हिमाचल प्रशासनिक अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने भविष्य में इस विद्यालय को अपना भरपूर मार्गदर्शन और वित्तीय सहायता देने का भी वचन दिया। उन्होंने बच्चों से कहा कि अपनी पढ़ाई का पूरा ध्यान रखें,अध्यापकों के कहे रास्ते पर चलें,मोबाइल का सही उपयोग करना सीखें और समाज में फैल रही नशे की बीमारी से दूर रहें। विद्यालय के मुख्याध्यापक लच्छी राम ठाकुर ने विद्यालय गोद लेने पर उनका आभार व्यक्त किया और बच्चों को ऐसे व्यक्तित्व से सीखने का अनुरोध किया।