दाड़लाघाट
राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट में आरटीओ,परिवहन विभाग सोलन व सूचना एवं जनसंपर्क विभाग सोलन के संयुक्त तत्वावधान में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। रोड़ सेफ्टी क्लब की प्रभारी सह आचार्य मारग्रेट सेबेस्टियन ने बताया कि रोड़ सेफ्टी से जुड़ी जानकारियों को हिम सांस्कृतिक दल के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति के माध्यम से बताया। रोड़ सेफ्टी क्लब के विद्यार्थियों ने इस अवसर पर क्लब द्वारा किए गए जागरूकता कार्यक्रमों का विवरण भी प्रस्तुत किया। इस मौके पर सभी विद्यार्थी व प्राध्यापकगण मौजूद रहे।