April 30, 2025 1:02 pm

मांगल (बागा) में देवभूमि क्लब समत्याडी द्वारा आयोजित कब्बड्डी और वॉलीबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन

[adsforwp id="60"]

दाड़लाघाट

अर्की तहसील के मांगल (बागा) में देवभूमि क्लब समत्याडी द्वारा आयोजित कब्बड्डी और वॉलीबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में पूर्व मांगल पंचायत कांग्रेस अध्यक्ष,पूर्व अर्की युवा कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष,पूर्व अर्की कांग्रेस सोशल मीडिया प्रभारी,पूर्व जिला सोलन कांग्रेस सचिव एवं कोविड वारियर चौहान कृष्णा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस प्रतियोगिता में मांगल,बैरल और बागा करोग पंचायत की लगभग 16 टीमों ने भाग लिया। वॉलीबॉल का फाइनल मुकाबला सहनाली और बागा के बीच हुआ। जिसमें सहनाली टीम ने विजय हासिल की। कब्बड्डी के फाइनल मुकाबले में पडियार और बागा का मुकाबला हुआ,जिसमें पडियार टीम ने विजय हासिल की। चौहान कृष्णा ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्राफी और नगद राशि प्रदान की। उन्होंने कहा कि हमें अपने क्षेत्र में युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए ऐसे आयोजन करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि युवाओं को खेलों के साथ-साथ पढ़ाई की तरफ भी ध्यान देना चाहिए। देवभूमि क्लब समत्याडी के इस सफल आयोजन के लिए चौहान कृष्णा ने 8100 रुपये दिए और उपस्थित जनता का आभार जताया। इस अवसर पर प्यारे लाल चौहान,हीरालाल चौहान,हरि राम पंवर,नगीन ठाकुर,दौलत राम,प्रधान महिला मंडल समत्याडी रामप्यारी,लालमन चौहान,संजीव पंवर,सोमदत्त अवस्थी,राहुल अवस्थी,कमल सेन,मनसा राम,विकास ठाकुर,कुलदीप ठाकुर,मृदुल शर्मा और विकास चौहान उपस्थित रहे।

Leave a Reply