April 29, 2025 6:09 pm

शारदा पब्लिक स्कूल कश्लोग ने मनाया अपना वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह

[adsforwp id="60"]

दाड़लाघाट

शारदा पब्लिक स्कूल कश्लोग ने अपना वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया। जिसमें अंबुजा फाउंडेशन दाडलाघाट के कार्यक्रम प्रबंधक भूपेंद्र गांधी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि भूपेंद्र गांधी ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन किया,जिसके बाद मुख्य अध्यापक तरुण गांधी ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट पेश की। इस दौरान उन्होंने बताया कि विद्यालय का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा और बोर्ड की कक्षाओं में 2023-24 के वार्षिक परिणाम में कक्षा तीसरी में तनिष 97,कक्षा पांचवीं में तनुष 90 और कक्षा आठवीं में लता देवी 80 प्रतिशत अंक हासिल किए। इसके अलावा खंड स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में प्राची ने दूसरा स्थान हासिल किया। इसके बाद छात्रों ने आकर्षक प्रस्तुतियां दी। जिनमें गणेश वन्दना,नाटी,लोक नृत्य,हरयाणवी नृत्य,राजस्थानी नृत्य और मोबाइल और नशे से दूर रहने के लिए एक नाटक शामिल था। इन प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि भूपेंद्र गांधी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और हमें अपने लक्ष्यों को पूर्ण करने में मदद करती है। उन्होंने स्कूल स्टाफ और प्रबंधन की तारीफ की और पुरस्कार प्राप्त करने वाले सभी छात्रों और अभिभावकों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया। स्कूल प्रबंधन समिति प्रधान अनिल कुमार ने भी छात्रों को संबोधित किया और शिक्षा के महत्व को साझा किया। उन्होंने छात्रों को खेल-कूद,कृषि और बागवानी में भी रुचि बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर अंबुजा फाउंडेशन दाडलाघाट के कार्यक्रम प्रबंधक भूपेंद्र गांधी,मुख्य अध्यापक तरुण गांधी,स्कूल के संस्थापक मुकश शर्मा,एसएमसी प्रधान अनिल कुमार,स्कूल स्टाफ,अभिभावक और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Reply