June 15, 2025 8:55 am

द मांगल लैंड लूजर एवं इफैक्टिड परिवहन सहकारी सभा बागा (मांगल) ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से गुडस टैक्स की पैनल्टी व टैक्स माफी की समय अवधि बढ़ाने की की मांग

[adsforwp id="60"]

दाड़लाघाट

द मांगल लैंड लूजर एवं इफैक्टिड परिवहन सहकारी सभा बागा (मांगल) ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से गुडस टैक्स की पैनल्टी व टैक्स माफी की समय अवधि बढ़ाने की मांग की है। सभा प्रधान बलदेव राज चौहान,श्याम लाल,बृजलाल,धनी राम,बाबू राम,चुन्नी लाल,अजीत सेन,बबलू पंवर,दीप लाल चौहान,राकेश चौहान,बागा उपप्रधान श्याम लाल,भाग सिंह,श्याम सहित अन्य ट्रक ऑपरेटर्स का कहना है कि अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी बागा में ढुलाई कार्य कम होने के कारण सभा सदस्यों को अपनी अजीविका चलाना मुश्किल हो गया है। इसलिए ट्रक ऑपरेटर्स और सभा ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि गुडस टैक्स की पैनल्टी व टैक्स माफी की समय अवधि बढ़ाई जाए ताकि सभा सदस्यों को इसका लाभ मिल सके। सरकार द्वारा गुडस टैक्स की पैनल्टी व टैक्स माफी की समय अवधि 31 दिसम्बर तक निर्धारित की गई थी,लेकिन अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी बागा में ढुलाई कार्य कम होने के कारण सभा सदस्यों को अभी तक गुडस टैक्स जमा नहीं करवाया जा सका है। सभा के सदस्यों ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से अनुरोध किया है कि गुडस टैक्स की पैनल्टी व टैक्स माफी की समय अवधि बढ़ाई जाए ताकि सभा सदस्यों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि यदि सरकार उनकी मांग पर विचार करेगी तो इससे उन्हें राहत मिलेगी। इसके लिए सभा सदस्य मुख्यमंत्री के आभारी रहेंगे।

Leave a Reply