April 30, 2025 2:41 am

इन क्षेत्रों में  इन दिनों होगा शेड्यूल विद्युत इ केवाईसी का

[adsforwp id="60"]

दाड़लाघाट

विद्युत उपमंडल दाड़लाघाट के अंतर्गत आने वाले सभी घरेलू और होटलों वाले उपभोक्ताओं को बिजली के मीटरों की केवाईसी प्रकिया शुरु की गई है जिसकी अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 तक है। विद्युत विभाग दाड़ला के सहायक अभियंता सचिन आर्य ने बताया कि उपभोक्ताओं को केवाईसी करवाने के लिए मीटर खाता संख्या,ओरिजनल आधार कार्ड और बिजली का कोई भी नया और पुराना बिल लाना होगा। केवाईसी की प्रक्रिया विद्युत विभाग दाडलाघाट के कार्यालय में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। इसके अलावा विभिन्न पंचायत घरों और मुख्य स्थानों पर 26 दिसंबर को करोग (बागा),डमलाना,चाखड़,संघोई,कराड़ाघाट,सरयांज और 27 दिसंबर को मांगल (कंधर),दसेरन,पारनु,मांगू,क्जयरा और 28 दिसंबर को बैरल,धुन्दन,नवगांव,ग्याना,सन्याडीमोड़,30 दिसंबर को क्यारड,तून बडियार,कश्लोग और 31 दिसंबर को सेवड़ा चंडी में सुबह 10 बजे से सांय 3:30 बजे तक केवाईसी की जाएगी। सचिन आर्य ने उपभोक्ताओं से कहा कि वे समय पर केवाईसी करवाने के लिए उपस्थित हों ताकि उन्हें बिजली की सेवाओं में कोई परेशानी न हो। उन्होंने बताया कि जो उपभोक्ता केवाईसी नहीं करवाएगा,वह भविष्य में बिजली के बिलों में मिलने वाली सब्सिडी सुविधाओं से वंचित रह जाएगा जिसके लिए उपभोक्ता स्वंय जिम्मेदार होगा। सहायक अभियंता ने उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कि अपनी केवाईसी समय अनुसार करवा लें।

Leave a Reply

Recent News

Advertisement