April 30, 2025 3:48 am

भावगुड़ी स्कूल (पट्टा) ने मनाया वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह

[adsforwp id="60"]

पवन कुमार सिंघ (पट्टा)
राजकीय उच्च पाठशाला भावगुड़ी जिला सोलन हिमाचल प्रदेश में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह सत्र 2024 25 मनाया गया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती मंजू शर्मा (अध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति राजकीय उच्च पाठशाला भावगुड़ी ) थी। पाठशाला की मुख्य अध्यापिका रजनी देवी स्टाफ सदस्यों व स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों ने मुख्य अतिथि का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया,कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम, दीप प्रज्वल और सरस्वती वंदना के साथ की गई, पाठशाला की मुख्य अध्यापिका रजनी देवी जी ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट (2024-25) प्रस्तुत की, छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अभिभावकों और उपस्थित गण मान्य व्यक्तियों का खूब मनोरंजन किया और उन्हें तालियां बजाने पर विवश कर दिया,एक भारत श्रेष्ठ भारत को दर्शाता हुआ कथककली नृत्य दर्शकों की मानस पटेल पर एक अलग ही छाप छोड़ गया इसके अलावा डांडिया (कृष्ण राधा प्रस्तुति )रंगीलो म्हारो ढोलना (हरियाणवी प्रस्तुति) भांगड़ा,गिद्दा वह नाटी मुख्य आकर्षण के केंद्र रहे,मुख्य अतिथि मंजू शर्मा ने सभी विद्यार्थियों को अनुशासन में रहकर कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया उन्होंने इस अवसर पर अपनी एचछिक निधि से 5100 रुपए विद्यालय को भेंट किया कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि वह अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा विद्यार्थियों को शैक्षणिक खेलकूद वह अन्य गतिविधियों के पारितोषिक वितरित किए गए इस अवसर पर स्थानीय पंचायत प्रधान दुर्गावती शर्मा सेवानिवृत्ति कैप्टन श्याम लाल बांध वाले, ज्ञानचंद विजिलेंस विभाग से ताल वाले, प्रिंसिपल सोनिया काला, नरेश ठाकुर,बलदेव सिंह सेवानिवृत्त खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी, सभी अभिभावक एसएमसी सदस्य व स्टाफ के सभी सदस्य उपस्थित रहे

Leave a Reply

Recent News

Advertisement