April 30, 2025 2:17 am

अर्की उपमंडल के जयनगर में सर्वोदय रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन ।

[adsforwp id="60"]

अर्की (ब्यूरो)
उपमण्डल के जयनगर में सर्वोदय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।यह रक्तदान शिविर मुख्य आयोजक शशिकांत शर्मा व सहयोगी मनोज कुमार, अशोक भारद्वाज, दूनी चंद शर्मा, सुशील शर्मा, ललित शर्मा, राहुल ठाकुर, मयंक के सहयोग से किया गया।
आयोजक टीम द्वारा यह रक्तदान शिविर वन विभाग में कार्यरत वन रक्षक स्वर्गीय भानू शर्मा के आदर्श व सेवा भावना को समर्पित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथी के रूप में डॉक्टर बालकृष्ण कौंडल ने शिरकत की
इस शिविर में कुल 113 लोगों ने रक्तदान के लिए अपना नाम दर्ज कराया लेकिन जिला स्तर पर 50 लोग ही रक्तदान कर सकते हैं। इस प्रकार शिविर में 44 पुरुषों तथा 06 महिलाओं ने रक्तदान किया। शिविर से 63 लोगों को बिना रक्तदान किए ही लौटना पड़ा।
मुख्य आयोजक शशिकांत शर्मा ने शिविर के सफल आयोजन के लिए रक्तदान करने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने शिविर के सफल आयोजन के लिए सहयोगी टीम के सभी सदस्यों का भी धन्यवाद किया।
इस शिविर में प्रसिद्ध समाजसेवी अमरनाथ कौशल, डी.डी. शर्मा, भगत जगोता, सुरजीत सिंह, डी.पी. शर्मा, दलवीर सिंह, सुरेंद्र जगोता, राकेश शर्मा, बलविंदर कंवर ने विशेष रूप से भाग लिया।

Leave a Reply

Recent News

Advertisement