कुनिहार
जवाहर नवोदय विद्यालय कुनिहार में दो दिवसीय राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में प्रदेशभर से आए शतरंज खिलाड़ियों ने अपनी बुद्धिमत्ता और रणनीति का प्रदर्शन किया।
जानकारी देते हुए कुनिहार चैस एंड स्पोर्ट्स क्लब के प्रधान योगेश जोशी ने बताया कि प्रतियोगिता में ओपन कैटेगरी में 23 टीमों के 103 खिलाड़ी और महिला कैटेगरी में 49 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
समारोह के मुख्य अतिथि एडिशनल डायरेक्टर यूथ एंड स्पोर्ट्स सर्विसेज मुकेश आजाद थे, जबकि विशेष अतिथि के रूप में ऑल इंडिया चेस फेडरेशन के जॉइंट सेक्रेटरी संजीव ठाकुर और जवाहर नवोदय विद्यालय कुनिहार के प्रिंसिपल कमल कुमार यादव ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
जोशी ने बताया कि महिला कैटेगरी में टीम मंडी-बी ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि चंबा दूसरे और हमीरपुर तीसरे स्थान पर रहे। वहीं ओपन कैटेगरी में शिमला-डी ने प्रथम, सोलन- ए ने द्वितीय और मंडी-ए ने तीसरा स्थान हासिल किया।
मुख्य अतिथियों ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं युवाओं में खेलों के प्रति रुचि को बढ़ाने के साथ-साथ उनके मानसिक विकास में सहायक होती हैं। आयोजन समिति ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद किया।