कुनिहार
वी एस एल एम शिक्षण महाविद्यालय चंडी में लोहड़ी पर्व बहुत ही उमंग और हर्षोल्लास के साथ कॉलेज परिसर में मनाया गया l इस अवसर बीएड एवं डीएलएड के प्रशिक्षुओ के साथ-साथ संपूर्ण वी एस एल एम परिवार ने इस पर्व को बहुत ही धार्मिक उत्साह एवं भाव के साथ मनाते हुए कॉलेज परिसर में सर्वप्रथम रेवड़िया ,गच्चक ,मूंगफली को अग्नि में डालकर आहूति दी और सभी ने एक दूसरे को इस पर्व की शुभकामनाएं एवं बधाई दी l इस अवसर पर बीएड एवं डीएलएड के प्रशिक्षुओं ने कॉलेज प्रांगण सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुतियां दी l जिसमें लोहड़ी गीत , भांगड़ा , गिद्दा , हिमाचली लोकनाटी की सुंदर प्रस्तुतियां दी गई l कॉलेज संस्थापक अध्यक्ष सुरेश चंद्र शर्मा ,कॉलेज प्रबंधन समिति के सचिव चंद्र मोहन शर्मा , कॉलेज उप प्रधानाचार्य राजमणि शर्मा ,डीएलएड के विभागाध्यक्ष हीरा दत शर्मा ने भी लोहड़ी एवं मकर संक्रांति की सभी को बधाई दी l इस अवसर पर कॉलेज स्टाफ सदस्यों में संजीव चौहान , महेश शर्मा , हुक्मीदत , तनुजा शर्मा , सपना चौहान , हितेश शर्मा, दीपिका गौतम, कुसुम लता शर्मा, शीतल शर्मा , निशा चौहान ,अनुराधा ठाकुर, रवीना देवी के साथ-साथ बीएड एवं डीएलएड के समस्त प्रशिक्षु भी इस कार्यक्रम में सम्मिलित रहे l
