कुनिहार
अक्षरेश शर्मा
महाराजा पदम सिंह मेमोरियल स्टेडियम कुनिहार में एहसास क्लब कुनिहार द्वारा आयोजित हिम एकादश ओपन क्रिकेट प्रतियोगिता का आज समापन हो गया। समापन अवसर पर लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस मौके पर उनका आयोजकों व स्थानीय लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
मुख्यतिथि विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि खेलकूद हमारे जीवन का अहम हिस्सा है। हमें इसमें निरन्तर भाग लेते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेलों में भाग लेने से शारीरिक व मानसिक विकास होता है वहीं अनुशासन भी पनपता है। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने का आग्रह किया। विक्रमादित्य सिंह ने महाराजा पदम सिंह मेमोरियल स्टेडियम में फेंसिंग व फ्लड लाइट्स लगवाने का आश्वासन दिया ।
वहीं कार्यक्रम के अंत में मुख्यतिथि मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने विजेता टीम कमांडो इलेवन व उप विजेता टीम हाटकोट वारियर्स को ट्रॉफी व नगद राशि देकर सम्मानित किया।