धर्मपुर विकास खंड में विधायक निधि समेत विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने योजनाओं की प्रगति पर की चर्चा।
कसौली (पवन कुमार )
विकास खंड कार्यालय धर्मपुर में विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक शुक्रवार को आयोजित हुई। इसकी अध्यक्षता कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने की। बैठक में विधायक निधि, डीसीपी फंड, मुख्यमंत्री ग्राम पथ योजना के तहत संचालित योजनाओं की प्रगति पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक का संचालन खंड विकास अधिकारी प्रवीण कुमार भारद्वाज ने किया। बैठक में बताया गया कि विधायक निधि के तहत स्वीकृत 103 में से 62 योजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं, जबकि 12 योजनाएं जमीनी प्रविधान व एनओसी के अभाव में लंबित हैं। इस पर बीडीओ प्रवीण भारद्वाज ने विधायक को आश्वासन दिया कि एक सप्ताह के भीतर इन योजनाओं को शुरू करने के लिए बजट जारी कर दिया जाएगा। वहीं शेष योजनाओं का कार्य प्रगति पर हैं।इसके साथ ही डीसीपी फंड के तहत 93 में से 51 परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं। वहीं 10 योजनाएं विभिन्न प्रक्रियाओं के कारण शुरू नहीं हो पाई हैं, जबकि बाकी योजनाओं पर कार्य प्रगति पर है। सांसद निधि के तहत 24 में से पांच योजनाएं अब तक शुरू नहीं हो पाई हैं, जबकि अन्य योजनाओं पर कार्य चल रहा है। राज्यसभा सांसद निधि से तीन योजनाओं में से दो पूरी हो चुकी हैं जबकि एक कार्य प्रगति पर है। मुख्यमंत्री ग्राम पथ योजना के तहत स्वीकृत 18 योजनाओं में से 11 पूरी हो चुकी हैं, चार पर कार्य जारी है, जबकि तीन योजनाएं अभी शुरू नहीं हो पाई हैं। बैठक में विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लंबित योजनाओं को शीघ्र पूरा करने के लिए आवश्यक प्रक्रियाएं तेजी से पूरी की जाएं। उन्होंने कहा कि सरकार क्षेत्र में विकास कार्यों को प्राथमिकता दे रही है, और आम जनता तक सुविधाएं जल्द पहुंचाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के 2016 से लेकर 2021-22 तक स्वीकृत सभी 212 आवास कार्य पूर्ण हो चुके हैं। बीते वर्ष आपदा के दौरान स्वीकृत 147 आवास योजनाओं में से 76 का कार्य पूर्ण हो चुका है। जबकि शेष का कार्य 31 मार्च से पहले पूर्ण होने के निर्देश है। वहीं 2024-25 में 199 आवास योजना स्वीकृत है, जिसका कार्य प्रगति पर है।