अर्की
नया सवेरा जनकल्याण समिति अर्की के अध्यक्ष व एडवोकेट भीम सिंह ठाकुर ने कहां की केंद्र सरकार के वित्तीय बजट 2025- 26 में मुख्य रूप से हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्य की पूर्ण रूप से अनदेखी की गई है! प्रस्तुत बजट में कई महत्वपूर्ण क्षेत्र की और ध्यान नहीं दिया गया है, बजट में कहीं भी बेरोजगारी कम करने, बढ़ती महंगाई पर लगाम लगाने, व गरीबी खत्म करने वारा कोई भी प्रावधान न है! उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनसंख्या का बहुत बड़ा हिस्सा बेरोजगार युवा साथी, कांट्रेक्चुअल सरकारी कर्मचारी, आउटसोर्स कर्मचारी, मिड डे मील वर्कर, व आशा वर्कर है जिनकी निर्भरता केंद्रीय बजट पर रहती है, इन सभी वर्गों की सहायता हेतु बजट में किसी भी प्रकार का उल्लेख न है! प्रदेश में आर्थिकी को बढ़ावा देने हेतु टूरिज्म इंडस्ट्री का बहुत बड़ा योगदान रहता है ,परंतु प्रदेश के अंदर टूरिज्म क्षेत्र को बढ़ावा देने बारे भी बजट में किसी भी प्रकार का उल्लेख नही है! बजट के अंदर प्रदेश में रेल विस्तार हेतु भी कोई उल्लेख न है! ठाकुर ने कहा कि पिछले वर्ष प्रदेश में हुए डिजास्टर के कारण लोगों को उम्मीद थी कि केंद्रीय बजट में प्रदेश के हितों को ध्यान में रखते हुए कोई स्पेशल आर्थिक राहत पैकेज मिलेगा, लेकिन बजट में इसकी कोई झलक न देखी गई! कुछ हद तक मिडिल क्लास को इनकम टैक्स स्लैब में बजट के माध्यम से राहत दी गई है उसका स्वागत करते हैं लेकिन संपूर्ण बजट में प्रदेश की अनदेखी की गई है !