April 30, 2025 2:29 am

मानव कल्याण समिति ने मनाया अपना  चौदहवाँ वार्षिक प्रतिभा सम्मान समारोह

[adsforwp id="60"]

अर्की

मानव कल्याण समिति का चौदहवाँ वार्षिक प्रतिभा सम्मान समारोह रविवार को गौ रक्षक सभा सामुदायिक भवन अर्की में सादे किन्तु प्रभावपूर्ण ढंग से मनाया गया। इस अवसर पर प्रधान राजिंदर गौतम, उपप्रधान रोशनलाल वर्मा, समिति के संस्थापक डॉ० संत लाल शर्मा व पूर्व प्रधान मनोहर लाल आदि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। समारोह में अर्की क्षेत्र का नाम रौशन करने के लिए बातल निवासी, राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त पुष्पेंद्र कौशिक, मोहल गांव के चर्चित मूर्तिकार जगत राम, गांव कोलका के स्वर्ण पदक विजेता राष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी कुलवंत सिंह व अर्की में बतौर ई० एम० टी० कार्यरत पराग वर्मा जो कि 108 एम्बुलेंस में 40 से अधिक प्रसव करवा चुके हैं, को सम्मानित किया गया।
सत्र 2023-24 में सरकारी स्कूलों में तहसील स्तर पर जमा दो की परीक्षा में प्रथम स्थान के लिए अर्की स्कूल की ईशा, द्वितीय स्थान के लिए चंडी के गौरव शर्मा व तृतीय स्थान के लिए दाड़लाघाट की छात्राओं नेहा व भारती तथा इसी तरह मैट्रिक परीक्षा में चंडी स्कूल से राहुल , पंजल स्कूल से भारती व भूमती के मयंक को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह व नक़द राशि भेंट कर पुरस्कृत किया गया।
समिति के प्रथम सचिव रहे स्व० भवेशीराज शर्मा की पुण्य स्मृति में आशा शर्मा द्वारा छात्राओं के लिए घोषित ‘बी०आर०शर्मा मैमोरियल पुरस्कार’ के अंतर्गत जमा दो वर्ग में चंडी की मीनाक्षी, मांगू की राशि तथा मैट्रिक वर्ग में कुनिहार की आंचल व धुन्दन की हिमाक्षी को को नवाजा गया । इनके अलावा समिति को समय समय पर सहयोग देने वाले विशिष्ट व्यक्तियों, नि:शुल्क चिकित्सा शिविरों में नि:स्वार्थ सेवाएं देने वाले चिकित्सकों, पैरा मैडिकल स्टाफ, स्वयंसेवियों व मीडिया बंधुओं को भी सम्मानित किया गया।
समारोह में हिमाचल एकेडमिक स्कूल बाहवां की छात्रा दृष्टि का एकल गान आकर्षण का केंद्र रहा। ज्ञात हो कि यह छात्रा एकल गान में जिला स्तर पर प्रथम व प्रदेश स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त कर चुकी है। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले सभी बच्चों को समिति की ओर से इनाम बांटे गए।
इस अवसर पर पुरस्कृत बच्चों, उनके अभिवावकों व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से पुरस्कार विजेताओं का हौंसला तो बढ़ता ही है साथ ही साथ अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरणा मिलती है । पुष्पेन्द्र कौशिक ने सभी मेघावी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की एवम प्रतिभाओं के प्रोत्साहन के लिए समिति का आभार जताया।
महासचिव राजेश कपाटिया ने बताया कि वर्ष 2010 में स्थापित यह समिति अपने ही संसाधनों से हर वर्ष अर्की के दूर दराज क्षेत्रों में निःशुल्क चिकित्सा शिविर, स्कूलों में नशा विरोधी कार्यक्रम व सामान्य जागरूकता कैम्प आदि आयोजित करती है। गत अक्तूबर माह में समिति ने गांव कश्यालु (ग्याणा) में एक नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया, जिसमें 225 से अधिक रोगियों की जांच की गई जिनमें 96 वर्षीय वृद्धा श्रीमती शंकरू देवी भी शामिल रही। सभी रोगियों को दवाएं समिति द्वारा मुफ़्त उपलब्ध करवाई गई व 140 से अधिक रोगियों को नज़र के चश्में भी फ्री वितरित किए गए। इस कैंप में 21 रोगियों की ई०सी०जी० तथा 96 रोगियों की रक्त जांच भी की गई।
समिति के संस्थापक डॉ० संत लाल शर्मा ने जानकारी दी कि समिति अब तक अठारह चिकित्सा शिविर आयोजित कर चुकी है। अपने होम केयर चिकित्सा उपकरण बैंक के माध्यम से समिति जरूरतमंदों को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्सीमीटर, ग्लूकोमीटर व थर्मामीटर आदि उपलब्ध करवा रही है । इसके अलावा समिति जरूरतमंद परिवारों को आर्थिक सहायता भी प्रदान करती है। समिति हर वर्ष अलग अलग स्थानों पर पौधा रोपण भी करती है, इस वर्ष समिति के सदस्यों ने पशु चिकित्सालय अर्की के परिसर में पौधारोपण किया। समिति ने लगभग दो वर्ष पूर्व भी इसी परिसर में पौधारोपण किया था, अस्पताल स्टॉफ तथा समिति के सदस्यों के मिलेजुले प्रयत्नों से यहां पौधों की कामयाबी की दर अति उत्तम रही है।
अपने संबोधन में प्रधान राजिंदर गौतम ने युवा पीढ़ी को नशाखोरी से दूर रहने की सलाह दी, उन्होंने आश्वस्त किया कि समिति भी अपने स्तर पर दुर्व्यसनों के प्रति जागरूकता के लिए अपने अभियान में तेज़ी लाएगी। उन्होंने समारोह में उपस्थित सभी प्रतिभाओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की साथ ही समिति को समय समय पर सहयोग देने वाले सभी व्यक्तियों, पधारे हुए सज्जनों व समारोह को सफल बनाने के लिए सभी बंधुओं का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर कई गणमान्य अतिथि, विगत वर्षों में सम्मानित प्रतिभाएं, समिति को सहयोग देने वाले विशिष्ट व्यक्ति, समिति के सदस्य व उनके परिवार जन आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Recent News

Advertisement