April 30, 2025 12:00 pm

बजट में हिमाचल की उम्मीदों को किया गया नजर अंदाज:-केहर सिंह खाची

[adsforwp id="60"]

विनोद खाची

कुमारसैन।

हिमाचल प्रदेश राज्य वन विकास निगम के उपाध्यक्ष (कैबिनेट रैंक) केहर सिंह खाची ने आम बजट पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई है । उन्होंने कहा कि बजट में हिमाचल की उम्मीदों को नजर अंदाज किया है । उन्होंने कहा केन्द्र सरकार द्वारा पारित बजट बेरोजगारों, ग़रीबी, बढ़ती महंगाई को संबोधित करने की दिशा में असफल रहा है। हिमाचल की मुख्य आर्थिकी सेब बागवानी है लेकिन बजट में सेब के आय शुल्क में वृद्धि करने के लिए कुछ नहीं किया है। प्रदेश में रेल विस्तार जैसे महत्वपूर्ण मामलों के संबंधित में भी कोई उल्लेख नहीं है। खाची ने कहा यह गरीब विरोधी और अवसरवादी बजट है । कृषि क्षेत्र में समर्थन मूल्य आधुनिक कृषि पद्धति और बुनियादी ढांचे के लिए कोई भी उपाय नहीं है। वन विकास निगम के उपाध्यक्ष केहर सिंह खाची ने इस बजट से कृषि यंत्र, खाद, कार्टन पर जीएसटी राहत ना मिलने से भी किसानों बागवानों को नजरअंदाज किया है । गौर रहे कि प्रदेश के बागवान सेब पर आय शुल्क और आयात मुल्य बढ़ाने की मांग लंबे समय से कर रहे है लेकिन दोनों की मांगों की अनदेखी हुई है। लगातार तीसरी साल केंद्र सरकार ने मण्डी मध्यस्थता योजना के तहत बजट प्रावधान नहीं किया है। उन्होंने कहा केन्द्र सरकार ने उपज बढ़ाने का दावा किया है लेकिन कोई विशेष पैकेज नहीं दिया गया जबकि बिहार के लिए मखाना बोर्ड और फूड यूनिवर्सिटी की घोषणा की गई। हिमाचल के किसानों बागवानों की झोली खाली रखी गई है।

Leave a Reply