April 30, 2025 3:50 am

राहुल गांधी ने किया अल्का लांबा के लिये चुनाव प्रचार

[adsforwp id="60"]

ब्यूरो

प्रचार के आखिरी दिन राहुल गांधी ने कालकाजी कालकाजी की प्रत्याशी अल्का लांबा के लिए रोड शो कर जन संपर्क किया कालकाजी के इलेक्शन कॉर्डिनेटर एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मीडिया कॉर्डिनेटर अनिल गोयल व NSUI की राष्ट्रीय सचिव अमीषा ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी के आने से पूरी तरह माहौल अल्का लांबा के पक्ष मै हो गया है और काकाजी जी के जनता अल्का लांबा को अपना आशीर्वाद देगी गोयल ने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार केंद्र मै थी तो भारत की तुलना जापान अमेरिका ब्रिटेन रूस से हुआ करती थी पर बीजेपी की सरकार होते हुए भारत की तुलना बांग्लादेश पाकिस्तान सीरिया जैसे देशों से होती है जनता बीजेपी की कथनी और करनी से भली भांति परिचित हो गए है महिलाओं के प्रति अभद्र भाषा का इस चुनावों मै मुंह तोड़ जवाब देगी साथ ही आम आदमी पार्टी के 10 सालों का हिसाब भी दिल्ली की जनता देने जा रही है गोयल ने कहा कि दिल्ली मै बदलाव की लहर है और कांग्रेस दिल्ली मै अपना बेहतरीन प्रदर्शन करने जा रही है गोयल ने कहा कालकाजी की जनता अल्का लांबा को भारी बहुमत से जिताएगी।

Leave a Reply

Recent News

Advertisement