April 30, 2025 2:39 am

चिट्टा तस्करों के खिलाफ न मुकदमा न जेल,सीधा एनकाउंटर:रुमित सिंह ठाकुर

[adsforwp id="60"]

कुनिहार

एक युद्ध चिट्टे के विरुद्ध: रूमित सिंह ठाकुर देवभूमि क्षत्रिय संगठन सवर्ण मोर्चा टीम ने
आज एक वीडियो जारी करते हुए देवभूमि क्षत्रिय संगठन सवर्ण मोर्चा और राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के संस्थापक एवं अध्यक्ष रूमित सिंह ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में जिस प्रकार से दिन प्रतिदिन युवा चिट्टे की चपेट मे आ रहे हैं, चिट्ठा तस्करों का जाल बढ़ता जा रहा है, इन तस्करों को कानून और पुलिस का कोई डर नहीं है, पुलिस प्रशासन और नेताओं के नाम मीडिया के माध्यम से इसमें शामिल हैं जिनके नाम उजागर हो रहे है, तो किनसे कड़ी करवाई की उम्मीद की जा सकती है,।

रूमित सिंह ठाकुर ने कहा कि हमें इन तस्करों के खिलाफ न मुकदमा चाहिए न जेल, इन तस्करों का सीधा एनकाउंटर।

इन चिट्ठा तस्करों का हुक्का पानी बंद किया जाए, सरकारी सुविधाए बंद की जाए, आईपीसी 302 के तहत कारवाई की जाए, इनकी संपति पर सीधा बुलडोजर चलाया जाए, युवाओं को मौत के घाट उतार कर ये तस्कर करोड़ो रुपए कमा रहे हैं, महंगी गाड़िया ले रहे हैं, अपनी गुंडा गर्दी बड़ा रहे है। अगर देवभूमि को नशा तस्करों, चिट्ठा तस्करों से मुक्ति दिलानी है तो सीधा एनकाउंटर करना होगा।
प्रदेश की सरकार और मुख्यमंत्री साहब सदन में सख्त कानून बनाए नशा तस्करों के खिलाफ, अगर सरकार और प्रदेश प्रशासन ये कारवाई नहीं कर सकता तो देवभूमि क्षत्रिय संगठन सवर्ण मोर्चा टीम तैयार है बुलडोजर चलाने, एनकाउंटर करने के लिए, नशा तस्करों का हुक्का पानी बंद करने के लिए, सरकार और प्रशासन हमारी टीम को अनुमति दे और फ्री हैंड देने का काम करे, वरना पहले भी हमने सख्त कार्रवाई अमल में लाई है, फिर से प्रदेश के युवाओं को बचाने के लिए हम अपनी लठ फोर्स लेकर प्रदेश की सड़कों पर उतर आयेगे, और फिर कोई माई का लाल हमे रोक नहीं पाएगा। जल्दी से जल्दी सरकार उचित फैसला ले।

Leave a Reply

Recent News

Advertisement