April 30, 2025 12:05 pm

महलोग के प्रमुख व्यवसायी कैलाश गुप्ता का निधन,सैंकड़ों लोगो ने अंतिम संस्कार में पहुंच कर जताया दुख

[adsforwp id="60"]

पट्टा

पवन कुमार

महलोग रियासत के अग्रणी स्वतंत्रता सेनानी ठाकुर दास निडर के सपुत्र व पट्टा के प्रमुख व्यवसायी कैलाश गुप्ता (76) का रविवार क निधन हो गया। वह पिछले एक सप्ताह से फेफड़ों में इन्फेक्शन व निमोनिया की बीमारी के कारण चंडीगढ़ के निजी अस्पताल में उपचाराधीन थे। उन्होंने रविवार सुबह अस्पताल में 11 बजे अंतिम सांस ली। दोपहर बाद उनका अंतिम संस्कार पट्टा के मोक्ष धाम में उनके परिजनों सहित अन्य सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में किया गया। दिवंगत कैलाश गुप्ता पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। वह अपने पीछे पत्नी, दो बेटे व एक बेटी छोड़ गए। उनके निधन से साथ लगती ग्राम पंचायत बाड़ियाँ, भावगुड़ी, कैंडोल व पट्टा नाली में शोक का माहौल है। भाई डॉ नरेश गुप्ता, कुलदीप गुप्ता, अमित, मनोज, प्रेम चंद गुप्ता, ईश्वर दास गुप्ता,पंकज, पुनीत,डॉ भूपेश गुप्ता, डॉ अंशु, बासुदेव गुप्ता, आपकी आवाज पट्टा महलोग के संस्थापक राज कुमार शर्मा (राजू), जिला परिषद सोलन के अध्यक्ष रमेश ठाकुर, ग्राम पंचायत बाड़ियाँ की प्रधान रंजना कश्यप, कैंडोल के अनिल शर्मा, भावगुड़ी की दुर्गावती, पूर्व प्रधान पवन गुप्ता, गिरधारी लाल कश्यप, खुर्मिन्दर सिसोदिया, अनिल गुप्ता, शिव कुमार शलगा, राजेश नारा, धर्मपाल कानूनगो, सुरेश गुप्ता, जगमोहन शास्त्री,हरि सिंह वर्मा, नित्यानंद शर्मा, कुलभूषण गुप्ता व अभिनव कुमार आदि सैंकड़ों लोगों ने शोक संतप्त परिवार के प्रति सवेदना प्रकट की है।

Leave a Reply