कुनिहार
भारतीय राज्य पेंशनर महा, संघ के प्रदेश महामंत्री इंद्रपाल शर्मा तथा कुनिहार इकाई के सभी वरीष्ठ नागरिको ने कुनिहार बीडीओ कार्यालय के पास बनने वाले उपतहसील कार्यालय भवन के निर्माण कार्य के लिए निविदा कंटेक्टर विद्या दत शर्मा के नाम दिया गया है जो इसका कार्य अति शीघ्र करेगे। इंद्र पाल शर्मा ने यहाँ आयोजित प्रेस वार्ता मे कहा की इसके निर्माण कार्य को लेकर हम पिछले तीन वर्षो से लगातार अथक प्रयास कर रहे थे। इसके लिए पूर्व की जय राम सरकार ने भूमि विभाग ने नाम की तथा 50लाख रूपये की राशि भी वर्ष 2019 में जारी करदी थी। शर्मा ने कहा की इसको रोकने का काम यहाँ के कुछ तथा कथित संस्था के पदाधिकारियों ने अपने आका के कहने पर लगातार किया और इसके कार्य को अभी तक आरम्भ नही होने दिया था वरना ये भवन आज से तीन वर्ष पूर्व बन कर तैयार हो जाता ।
शर्मा ने इस भवन निर्माण को करने के लिए ने वर्तमान सरकार व स्थानीय विधायक संजय अवस्थी को पत्र लिखा तथा उनसे मिलकर इसके कार्य को जल्दी करने की बात की जिसके बाद इसके कार्य का टेंडर जारी हुआ इसके लिए हम विधायक का आभार व्यक्त करते हैं। यहाँ पर हस्पताल की नई बिल्डिंग बनाये जाने को लेकर भूमि का चयन करने व उसे विधायक प्राथमिकता मे डालने के लिए भी हम उनका आभार ब्यक्त करते हैं तथा उनसे यहाँ हस्पताल मे 2 विशेषज्ञ चिकित्सक जल्दी दिये जाने की माँग की है।
इस अवसर पर ओम प्रकाश गर्ग, आरपी जोशी, गोपाल कृष्ण, रमेश योगिराज, जगदीश चंदेल, उपस्थित रहे।