April 30, 2025 12:59 pm

राजकीय महाविद्यालय जयनगर में एन एस एस के सात दिवसीय शिविर का हुआ समापन समारोह

[adsforwp id="60"]

कुनिहार

आज राजकीय महाविद्यालय जयनगर में एन एस एस के सात दिवसीय शिविर का समापन समारोह हुआ। जिसमें प्राचार्या डॉ०अंजना सूद जी मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे। समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन से व राष्ट्रीय सेवा योजना के गीत द्वारा की गई । इसके बाद सात दिवसीय शिविर की रिपोर्ट एन एन एस यूनिट लीडर भारती ठाकुर द्वारा मुख्यातिथि के सामने रखी गई। तत्पश्चात एन एस एस के स्वयंसेवियों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई। बेस्ट स्वयं सेवी तृतीय वर्ष की बविता और भारती को चुना गया। प्राचार्या डॉ०अंजना सूद जी ने स्वयं सेवियों को संबोधित करते हुए कहा की एन० एस० एस ०शिविर सामुदायिक कल्याण, आत्म सुधार व सामजिक पहुँच के उद्देश्य से सम्बंधित विभिन्न गतिविधियों में सलंग्न करने का कार्य जारी रखता है । कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर जयन्त शर्मा ने मुख्यातिथि, स्टाफ सदस्यों का और सभी स्वयं सेवियों को सात दिवसीय शिविर के समापन समारोह पर सभी का आभार प्रकट किया व राष्ट्र गान के साथ इस सात दिवसीय शिविर का समापन किया गया। इस मौके पर प्रोफेसर प्रगति काश्यप, प्रोफेसर छेरिंग जागमो ,प्रोफेसर कश्मीर सिंह, वरिष्ठ सहायक योगेश कुमार सहायक लाइब्रेरियन राजीव कुमार, एवं अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply