कुनिहार
वीरवार को लोक निर्माण विभाग उप मंडल कुनिहार द्वारा कार्यालय के बाहर लगे पीपल के पेड़ का विवाह चमेली (सुईनो)की डाली के साथ सम्पन्न करवाया। यह विवाह पंडितों द्वारा पूरे विधि विधान व रश्मों के साथ करवाया गया। विवाह की रश्मों को विभाग के कनिष्ठ अभियंता पुनीत शर्मा व इनकी धर्मपत्नी द्वारा निभाया गया। इस मौके पर स्थानीय महिलाओं द्वारा विवाह के गीत गाकर व गिद्दा कर खूब मनोरंजन किया। तो वहीं बैंड बाजे की सुरीली धुनों ने इस विवाह में चार चांद लगा दिए। विभाग के सहायक अभियंता मनसा राम व जेई राजेंद्र ठाकुर ने बताया कि विभाग द्वारा 2022 में यहां पीपल के पौधे को लगाया था। पौधा बड़ा होने पर विभागीय कर्मचारियों ने इसका विवाह करवाने का निर्णय लिया जिसे आज विधि विधान के साथ पूरा किया गया। इस मौके पर सभी को भंडारे का प्रशाद वितरित किया गया। उन्होंने विवाह को संपूर्ण करवाने के लिए सभी सहयोगियों का आभार जताया। मंडप आचार्य प्रेम लाल शर्मा ने बताया कि पीपल के पेड़ के विवाह उपरांत ही पीपल पर पानी चढ़ाने व पूजा का महत्व है।
इस मौके पर अधिशाषी अभियंता शशि पाल धीमान,एसडीओ मनसा राम ,कनिष्ठ अभियंता पुनीत शर्मा राजेंद्र ठाकुर, धर्मपाल, हेमचंद, जयचंद ,जय सिंह, राकेश शर्मा अमर सिंह ,रणवीर सिंह, प्रेमचंद, हेमन्त शर्मा, राजेंद्र महाजन, चमन लाल, हरीश कालिया,ललित कुमार आदि मौजूद रहे।
