अर्की
महाविद्यालय अर्की के रोड सेफ्टी क्लब द्वारा जागरूकता अभियान के तहत सह उप निरीक्षक श्री सतपाल (पुलिस विभाग) द्वारा सड़क सुरक्षा तथा सड़क सुरक्षा के नियमों पर एक व्याख्यान दिया गया। उन्होंने अपने व्याख्यान में सभी छात्र-छात्राओं को रोड सेफ्टी के बारे में जागरूक किया तथा सभी से आग्रह किया कि वह यातायात से संबंधित नियमों का पालन कर अपने तथा दूसरों के कीमती जीवन को बचाएं। अपने व्याख्यान में उन्होंने सभी छात्र और छात्राओं से नशे से दूर रहने का भी आग्रह किया उन्होंने कहा कि आज का युवा नशे के दलदल में फसता जा रहा है, हमें इस बारे में समाज में जागरूकता फैलाने की सख्त आवश्यकता है । उन्होंने सभी छात्रों से आग्रह किया कि वह हर तरह से नशे से दूर रहे तथा अपने मित्रों इत्यादि को भी दूर रखें और यदि कोई उनको नशे के लिए प्रेरित करता है तो उसकी खबर पुलिस को प्रदान करें। उनके साथ इस आयोजन में हवलदार गीता व भावना भी शामिल थी। इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्या प्रोफेसर सुनीता शर्मा ने रोड सेफ्टी क्लब द्वारा आयोजित सात विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र व नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर रोड सेफ्टी क्लब के इंचार्ज प्रोफेसर सोहन नेगी, डॉ धनदेव शर्मा तथा प्रोफेसर यशपाल व रेखा भी मौजूद रहे। इस आयोजन में लगभग 100 बच्चों ने भाग लिया।