कुनिहार
अक्षरेश शर्मा
अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गोपाल दास वर्मा और पूर्व प्रदेश सचिव व भारतीय राज्य पेंशनर महासंघ के प्रदेश महामन्त्री इंद्र पाल शर्मा ने आज कुनिहार मे आयोजित सयुंक्त प्रेस वार्ता मे प्रदेश की सुखु सरकार पर प्रदेश के कर्मचारियों, पेंशनरो व बेरोजगार युवाओ की जा रही अनदेखी को लेकर सरकार पर ताबड तोड़ प्रहार किया।
गोपाल दास वर्मा ने कहा कि सुखु की सरकार ने अपने 27 महीनों के कार्यकाल मे प्रदेश के 4लाख से अधिक कर्मचारियों व पेंशनरो तथा 10लाख बेरोजगार युवाओ का शोषण करने का काम किया है ।कर्मचारियों व पेंशनरो के 11हजार करोड़ से अधिक के वितीय देनदारी, मंहगाई राहत की किस्तों की बकाया राशि का आज तक भुगतान नही किया गया। बेरोजगारो को रोजगार देने की बजाय रोजगार मे लगे हजारो युवाओ को नौकरी से निकाल दिया। मुख्य मंत्री अपने चहेतो की फौज पर हरमहिने करोडो रुपए खर्च कर रहे है अपने दफ्तर मे आलीशान हाल बनाने पर 19करोड़ से भी अधिक राशि खर्च की जा रही है। सीपीएस के केस के लिए 10करोड़ नामी वकिलो को दे दिया व प्रदेश मे आज वितीय संकट पैदा हो गया है। उन्होंने यहाँ सरकार को बर्खास्त कर गवर्नर राज लगाए जाने की मांग की।
इंद्र पाल शर्म ने कहा कि सरकार प्रदेश के करीब 2लाख पेंशनरो को वेतन मान की बकाया राशि महगाई राहत की किस्तों का भुगतान नहीं कर रही है। 2 वर्षों से मेडिकल बिल के करोडो रुपए का भुगतान नही किया गया। हिमकर योजना भी बंद कर दी। शर्मा ने कहा कि इसको लेकर संघ अनेको बार सरकार से पत्राचार कर चुका है।अब भारतीय राज्य पेंशनर संघ की 6 अन्य सहयोगी राज्य स्तरीय पेंशनर संगठनो की सयुक्त कमेटी के हजारो पेंशनर पूरे प्रदेश से 5 मार्च को सुबह 10बजे शिमला सचिवालय के पास विशाल धरना प्रदर्शन करेंगे ।इस अवसर पर आरपी जोशी, ओम प्रकाश गर्ग, गोपाल कृष्ण, रमेश योगिराज, भगवान सिंह वर्मा, सुशील शर्मा उपस्थिति रहे।
