अर्की
जल बचाओ कल बचाओ के अंतर्गत बाबा हरदेव सिंह जी महाराज की शिक्षाओं से प्रेरित होकर
रविवार, 23 फरवरी 2025 को प्रोजेक्ट अमृत स्वच्छ जल, स्वच्छ मन के अंतर्गत जोन सोलन 5ए की ब्रांच अर्की एवं बलेरा के संतों द्वारा बाबा हरदेव सिंह जी महाराज की याद में उनके जन्मदिवस पर ग्राम पंचायत बलेरा और साई की पानी की 6 बावड़ियों को साफ किया जाएगा। जल संसाधनों और पर्यावरण की सुरक्षा में आप सभी सज्जन अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएं।
इस मौके पर गरीब दास (मुखी) ब्रांच अर्की,
रमेश चंद (इंचार्ज) ब्रांच बलेरा एवं समस्त साध संगत साथ मे सेवादल अधिकारी यूनिट नं 663
जोगिंदर सिंह (संचालक) व नरेंद्र शर्मा (शिक्षक) उपस्थित रहेंगे
जल बचाओ, कल बचाओ