कुनिहार
कुनिहार मे भारतीय राज्य पेंशनर संघ का एक प्रतिनिधि मंडल प्रदेश महामंत्री इंद्र पाल शर्मा की अध्यक्षता मे अर्की के विधायक संजय अवस्थी से मिला। से दौरान पेंशनरों ने उनसे बीडीओ ऑफिस के पास बनने वाले उपतहसील कार्याकाय भवन का निर्माण जल्दी से शुरू करने को कहा ,जिस पर अवस्थी ने यह कार्य मार्च मे शुरू करवाने को कहा इसका टैंडर हो चुका है। पेंशनरी ने कुनिहार हस्पताल मे चिकितस्को की चल रही भारी कमी के बारे मे यहाँ तुरंत 2 मैडिसन एम डी दिये जाने की बात की ,जिस पर अवस्थी ने 31मार्च से पहले कुनिहार हॉस्पिटल में विशेषज्ञ चिकित्सकों को नियुक्त कर दिया जायेगा। कुनिहार में नया हस्पताल बनाये जाने को लेकर उन्होंने कहा कि उसके लिए भूमि का चयन कर लिया गया है और जल्दी ही उसकी प्रक्रिया शुरू होगी तथा भव्य हस्पताल का निर्माण किया जायेगा।
इस अवसर पर ओम प्रकाश गर्ग, चेत राम तनवर, रमेश योगिराज, गोपाल कृष्ण, सुशील शर्मा, एसपी शर्मा,सोहन लाल व अन्य साथ उपस्थित रहे।
