कसौली
पवन कुमार
चंडीगढ़ से शिमला आते हुए पट्टा मोड़ में स्थित प्राचीन शिव मंदिर में मुख्यमंत्री सुक्खू ने नवाया शीश,और महाशिवरात्रि पर की पूजा अर्चना।बुधवार को चंडीगढ़ से शिमला आते समय प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने महाशिवरात्रि के पर्व पर सोलन के प्राचीन शिव मंदिर पट्टामोड़ में रुक कर भगवान शिव की पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होंने यहां पर भोग भी ग्रहण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री मंदिर में उपस्थित आम जनता से भी खुलकर मिले। करीब 15 मिनट वह मंदिर में रहे,और लोगों से खूब बातचीत की।मंदिर का प्रसाद लेने के बाद,कुछ प्रसाद बच गया,बचे हुए भोग को मुख्यमंत्री ने वहां उपस्थित कांग्रेस नेता नवीन सूद को विशेष हिदायत दे कर इसे पैक करवाया।और कहा कि,यह मेरा झूठा है इसे मैं घर जाकर खाऊंगा। उनकी इस सादगी पर वहां उपस्थित सारे लोग हैरान रह गए।मुख्यमंत्री के साथ उपयुक्त सोलन मनमोहन शर्मा, एसपी सोलन गौरव सिंह,एसडीएम सोलन पूनम बंसल, भी मौजूद रही। इस पावन अवसर पर उन्होंने मंदिर में शीश नवाया और प्रदेश के लिए समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर कसौली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नवीन सूद,राकेश ठाकुर, गुरुदेव शर्मा,अशोक सूद, सुधीर अग्रवाल मंदिर के पुजारी संजय शर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे। पूजा अर्चना करना व माता देखने के बाद मुख्यमंत्री अपने काफिले सहित शिमला को रवाना हुए।