अर्की
अर्की उपमंडल की राजकीय उच्च पाठशाला लडोग के कक्षा 6वीं से 8वीं तक के बच्चों को मुख्याध्यापिका मनोरमा चढ्ढा ने एक दिवसीय पूर्व व्यावसायिक शैक्षिक भ्रमण पर अम्बुजा सीमेंट फाउंडेशन आई टी आई दाड़लाघाट के लिए पूर्व व्यावसायिक शिक्षा प्रभारी यशपाल वर्मा व अन्य सहयोगी अध्यापकों सरोज कुमारी विज्ञान स्नातक व राकेश कुमार की अगुवाई में रवाना किया। जिसमें विद्यालय के 43 बच्चों ने भाग लिया। जिसके अंतर्गत इन बच्चों ने शैक्षिक भ्रमण से पूर्व व्यावसायिक शिक्षा संबंधी विभिन्न कार्य कौशलों को जाना व समझा। जो उन्हें बाद में अपना करियर चुनने में बहुत कारगर साबित होगा।ग़ौरतलब है कि पूर्व व्यावसायिक शिक्षा कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य व्यावसायिक कौशल को मुख्य शिक्षा के साथ एकीकृत करना है। यह पहल बच्चों को पारंपरिक शिक्षा प्रणाली से आगे बढ़ कर विभिन्न व्यवसायों संबंधी कार्य कौशलों का पता लगाने व उनकी समझ विकसित करने में सहायक होती है।
सभी बच्चों ने इस भ्रमण का भरपूर लाभ उठाया।
