April 30, 2025 2:02 am

वी एस एल एम संस्कार भारती पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां

[adsforwp id="60"]

चंडी

पवन कुमार

वी एस एल एम संस्कार भारती पब्लिक स्कूल चंडी में आज दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों लिए आयोजित विदाई पार्टी में अनमोल को मिस फेयरवेल एवं अक्षिता को उपविजेता खिताब से नवाजा गया l इस रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए स्कूल संस्कृतभाषा के अध्यापक पंकज शर्मा ने बताया की नवी कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा अपने दसवीं कक्षा के वरिष्ठ विद्यार्थियों के लिए विदाई पार्टी का आयोजन स्कूल सभागार में किया गया l इस अवसर स्कूल विद्यार्थियों ने पंजाबी भांगड़ा ,हरियाणवी नृत्य के साथ-साथ, हिमाचलीलोक, अकाल एवं सामूहिक नृत्य व बॉलीवुड डांस भी किया l इस दौरान स्कूली विद्यार्थियों द्वारा खूबसूरत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बारी-बारी से मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई l विद्यार्थियों ने अपने वरिष्ठ साथियों को आकर्षक टाइटल भी दिए l इसके अलावा हर वरिष्ठ विद्यार्थी को एक-एक आकर्षक गतिविधि करने को भी दी गई, जिसे सभी ने भरपूर सभागार में पसंद किया l इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण दसवीं के वरिष्ठ विद्यार्थियों द्वारा सभागार में प्रस्तुत मॉडलिंग रही, जिसकी मनमोहक प्रस्तुतियों ने उपस्थित सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया l इस अवसर पर सीनियर विद्यार्थियों ने विद्यालय से जुड़े अपने निजी शैक्षिक अनुभव सभी के साथ सांझा किए l निर्णायक मंडल ने अनमोल को मिस फेयरवेल एवं अक्षिता को उपविजेताके पुरस्कार से नवाजा l इस रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कॉलेज प्रबंधन समिति के सचिव चंद्र मोहन शर्मा ने शिरकत की l उन्होंने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार की कार्यक्रमों से बच्चों को अपने अनुभव एवं प्रतिभा को साझा करने का सुअवसर प्राप्त होता है साथी उन्होंने सभी के उज्जवल भविष्य एवं आगामी बोर्ड परीक्षाओं की शुभकामना भी दी l साथ ही इस शानदार पार्टी के सफल एवं सुव्यवस्थित आयोजन के लिए उन्होंने नवी कक्षा के विद्यार्थियों को बधाई दी l इस अवसर पर स्कूल की कार्यवाहक प्रधानाचार्य दिनेश शर्मा ने सभी विद्यार्थियों के विद्यालय में उनकी उपस्थिति के दौरान उनके अनुशासन परायणाता एवं कर्तव्य परायणता की प्रशंसा करते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाभी दी तथा कड़ी लगन व मेहनत करके अपना लक्ष्य हासिल करने की प्रेरणा दी l इस अवसर पर कॉलेज उप प्रधानाचार्य राजमणि शर्मा , डीएलएड के विभागाध्यक्ष हीरा दत शर्मा, संजीव चौहान, हुक्मीदत,हितेश शर्मा, दीपिका शर्मा ,सपना चौहान कुसुम लता शर्मा, तनुजा शर्मा , अनुराधा ठाकुर ,मनीष गुप्ता, रितिका शर्मा, रवीना के साथ साथ स्कूल स्टाफ के सदस्यों में ,शोभा शर्मा ,नेहा गरिमा, स्नेहलता, प्रेमलता, पूजा, प्रगति ,विशाखा शर्मा भी इस कार्यक्रम में सम्मिलित रही l*

Leave a Reply

Recent News

Advertisement