April 30, 2025 12:58 pm

सयुंक्त ग्रामीण राजस्व अधिकारी एवं कानूनगो महासंघ यूनिट कृष्णगढ़ की बैठक उप तहसील कार्यालय कृष्णगढ़ में आयोजित।

[adsforwp id="60"]

कसौली

पवन कुमार

सयुंक्त ग्रामीण राजस्व अधिकारी एवं कानूनगो महासंघ यूनिट कृष्णगढ़ की बैठक इकाई के अध्यक्ष प्रवीण कुमार की अध्यक्षता में उप तहसील कार्यालय कृष्णगढ़ में आयोजित की गई। इस बैठक में राजस्व विभाग में तैनात पटवारी एवं कानूनगो की मूलभूत समस्याओं को दूर करने के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा गठित बलवान कमेटी की सिफारिशों को लागू न करने व इस वर्ग से जुड़े कर्मचारियों का संवर्ग जिला से बदलकर राज्य संवर्ग करने की अधिसूचना का पुरजोर विरोध किया गया। प्रवीन कुमार ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा संघ को बिना विश्वास में लिए इस संदर्भ में अधिसूचना जारी कर दी गई जबकि सरकार ने इस संदर्भ में पूर्व में हुई वार्ताओं के दौरान संघ को आश्वश्तकिया था कि जब तक इस वर्ग के कर्मचारियों की मूलभूत समस्याओं का निराकरण नहीं होता तब तक इस वर्ग को जिला संवर्ग में ही रखा जाएगा। अतः सरकार द्वारा आनन फानन में लिए इस निर्णय के विरोध में राज्य कार्यकारिणी के दिशा निर्देश अनुसार शुक्रवार से उप तहसील कृष्णगढ़ में तैनात समस्त पटवारी एवं कानूनगो अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे तथा इस दौरान आपदा से जुड़े कार्यों में ही अपना सहयोग देंगे। संघ ने अपनी मांगों के संदर्भ में एक ज्ञापन नायाब तहसीलदार के माध्यम से सरकार को प्रेषित किया गया।
इस अवसर पर संघ के सलाहकार जयपाल चौधरी, बलवंत सिंह, प्रधान प्रवीण कुमार, वरिष्ठ उप प्रधान रितु, जिला प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार, उप प्रधान नवीन कुमार, सचिव हार्दिक हितेश, प्रेस सचिव विनोद कुमार, कोषाध्यक्ष कमल कुमार, सदस्य दीपक शांडिल, जिला प्रतिनिधि वैशाली कश्यप सुरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply