अर्की
उपमण्डल अर्की के गावँ डुमैहर,भूमती, बलेरा, जयनगर क्षेत्र में बिजली आपूर्ति सुचारू न होने से लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए समाजसेवी मस्तराम शर्मा ने प्रेस में व्यान जारी कर विभाग से आपूर्ति सुचारू करने का आग्रह किया है। उनका कहना है कि कुनिहार से विद्युत की सप्लाई दी जाती है जहां से सोलन जिला के अलावा शिमला को भी आपूर्ति की जाती है l कुछ समय से आपूर्ति ठीक ढंग से नहीं हो रही है l कई बार पहले भी विद्युत बोर्ड के संबंधित अधिकारियों को सूचित किया जाता रहा है l लेकिन उनके पास एक ही उत्तर होता है कि जाबल जमरोत स्टेशन से आपूर्ति बंद कर दी गई है। और वहां से पूछने पर बताया जाता है कि आगे लाइन में कहीं खराबी आ गई है जिससे चलने वाली सारी लाइन बंद कर दी गई है। आमतौर पर जब आसमान में थोड़े भी बादल आ जाते हैं तो यह लाइन बंद कर दी जाती है ओर कहा जाता है कि नुकसान होने का खतरा है जबकि और स्थान में कोई बाधा नहीं आती है l बिजली बंद होने पर लोग विभाग के लोकल कर्मचारियों को कोसते हैं जबकि इनका कोई कसुर नहीं होता है और विद्युत आपूर्ति अधिकारी बंद करवा देते हैं ।आजकल सर्दी का मौसम है और बच्चों की परीक्षाएं भी लग रही हैं और शादी व त्यौहारों का भी मौसम है। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग करते हैं कि इस व्यवस्था को सुचारू रूप दिया जाए तथा छानबीन की जाए कि इसका मुख्य कारण क्या है l उनका कहना है कि रात से लाइट बंद हो गई थी और सुबह ठीक होने के बाद भी आंख मचोली चालू है l उन्होंने स्थानीय विधायक संजय अवस्थी से भी अनुरोध किया है कि इस व्यवस्था को सुधारा जाए । ताकि लोगों को परेशानी से निजात मिल सके।