कुनिहार
अक्षरेश शर्मा
भारतीय राज्य पैंशन महासंघ कुनिहार की बैठक ईकाइ अध्यक्ष आरपी जोशी की अध्यक्षता में कुनिहार के विश्राम गृह में आयोजित की गई ।बैठक में इंद्र पाल शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे है।इस विशेष बैठक में महासंघ के द्वारा पाँच मार्च को शिमला मैं आयोजित किये जाने वाले धरना प्रदर्शन को लेकर चर्चा हुई। चर्चा के बाद कुनिहार ईकाइ से 25 पैंशनर शिमला जाएँगे।महामन्त्री इंद्र पाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बतलाया,कि जिला सोलन की सभी ईकाईयों से 150 से अधिक सदस्य शिमला जाएँगे।उन्होंने कहा के इस राज्य स्तरीय धरना प्रदर्शन में भारतीय राज्य पैंशनर महासंघ के पूरे प्रदेश से सैकड़ों सदस्य शामिल होंगे।
वहीं अन्य सभी सहयोगी संगठनों के सदस्य भी बड़ी संख्या में शामिल होंगे ।
शर्मा ने प्रदेश के अन्य सभी समांतर संगठनों से अपील कीहै ,कि सभी अपने हितों की रक्षा करने व मांगों को मनवाने के लिये निजी स्वार्थ भाव को छोड़ कर एक मंच पर आकर अपनी एकता का परिचय दे व 5 मार्च को शिमला के धरना प्रदर्शन में भाग ले ।
बैठक में श्यामानंद शाडिल,गोपाल शर्मा,ओमप्रकाश गर्ग,सुशील शर्मा,हरी दास,सोहन लाल,अशोक कुमार,जगदीश चंदेल,जिया लाल,अशोक कुमार,राम लाल,देवेंद्र शर्मा,रमेश चंद्र,सत पाल शर्मा,तारा चौधरी,भवानी शर्मा और कंवर सिंह उपस्थित रहे।
