June 15, 2025 8:55 am

गणपति एजुकेशनल सोसाइटी कुनिहार द्वारा अपनी खिलाड़ी रिया के लिए ‘सैंड ऑफ सेरेमनी ‘का किया आयोजन।

[adsforwp id="60"]

कुनिहार
अक्षरेश शर्मा
इटली के टूरिन में 8 से 15 मार्च 2025 तक होने वाली विशेष ओलंपिक्स विंटर गेम्स में भारतीय फ्लोर बॉल्स में सोलन जिला के अर्की उपमंडल की 22 वर्षीय रिया शर्मा का चयन हुआ है। मूल रूप से रिया सुपुत्री यज्ञ दत शर्मा व मीना शर्मा गांव जाबल ग्राम पंचायत मान से संबंध रखती है। पिछले 8 वर्षो से रिया गणपति एजुकेशनल सोसाइटी से जुड़ी हुईं है तथा शिक्षा तथा खेलो से प्रशिक्षण ले रही है। खिलाड़ी रिया शर्मा के लिए इटली रवाना होने से पहले गणपति एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा ‘सैंड ऑफ सेरेमनी’ का आयोजन किया गया। सोसाइटी द्वारा खिलाड़ी रिया शर्मा तथा उनके परिजनो को सम्मानित किया गया। गणपति एजुकेशनल सोसाइटी पिछले 20 वर्षों से विशेष बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए काम कर रही है। सोसाइटी के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है कि एक साल के भीतर रिया शर्मा का चयन अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हुआ है। सोसाइटी के निदेशक डॉ रोशन लाल शर्मा ने स्टेट ओलंपिक्स भारत के (एस ओ बी) पदाधिकारियों का उनके सहयोग के लिए धन्यवाद किया तथा वर्तमान सरकार द्वारा इन बच्चों के लिए कैश अवॉर्ड देने की पहल करने के लिए सरकार की सराहना की। इस कार्यक्रम में बच्चों के अभिभावकों तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों सहित 30 लोगों ने भाग लिया। सोसाइटी के सदस्यों कामेश शर्मा तथा अभिभावकों द्वारा रिया शर्मा को विदेश जाने तथा वहां पर अच्छी परफॉर्मेंस करने तथा बच्ची के अच्छे स्वास्थ्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम में गणपति एजुकेशनल सोसाइटी के निदेशक डॉ रोशन लाल शर्मा ,चंद्रकांता, सुरेन्द्र कुमार, बालक राम, अंजना ठाकुर, रमा शर्मा सहित समुदाय से जुड़े अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Leave a Reply