April 30, 2025 2:49 am

राजकीय उच्च विद्यालय लड़ोग में दसवीं कक्षा की विदाई पार्टी के साथ साथ, विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में चार्ट और मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन

[adsforwp id="60"]

अर्की

राजकीय उच्च विद्यालय लड़ोग में मुख्याध्यापिका मनोरमा चड्ढा की अध्यक्षता में दसवीं कक्षा की विदाई पार्टी के साथ साथ, विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में चार्ट और मॉडल प्रदर्शनी लगाई। और साथ तृतीय शिक्षा संवाद का आयोजन किया गया। उपरोक्त विषयों के आगाज से आज प्रातः काल से विद्यालय में खुशी का महोल बना रहा । 11 बजे से पार्टी का शुभारंभ किया गया ।जिसमें 9वीं कक्षा के चितेश और प्रेरणा ने मंच संचालन किया। दसवीं कक्षा के सभी छात्रों से टाइटल के अनुसार एक्टिविटी करवाई गई।मिस्टर फेयरवेल शुभम शर्मा और मिस फेयरवेल उर्वशी को चुना गया।उसके बाद स्कूल शिक्षा संवाद कार्यक्रम में परीक्षा पर चर्चा,नशे के दुष्प्रभाव, बच्चों द्वारा मोबाइल फोन के प्रयोग को रोकने के विषयों पर चर्चा की गई।इस अवसर पर एस एम सी प्रधान बंती तनवर एवं संतोष कुमारी विद्यालय एडाप्टर श्यामलाल चौधरी ,चेतराम ठाकुर तथा अन्य सभी एस एम सी सदस्य एवं सभी बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहें। उसके बाद विज्ञान दिवस की उपलक्ष्य पर प्रदर्शनी को लगाया गया।जिसमें सभी बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। उपरोक्त सभी कार्यक्रमों में विद्यायल के शिक्षक यशपाल वर्मा,अरुण शर्मा सरोज कुमारी,पवन कुमार,सुभाष चन्द, भूपेन्द्र कुमार, राकेश कुमार ,पूर्ण चन्द एवं गैर शिक्षक वर्ग से रमेश चन्द,बबली,सरोज,सीमा, बंती,सीमा इत्यादि सभी उपस्थित रहें।सभी अध्यापकों ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभाशीर्वाद दिया।

Leave a Reply

Recent News

Advertisement