April 30, 2025 12:31 pm

पहाड़ी क्षेत्र में युवाओं को रोज़गार प्रदान करना प्राथमिकता – राम कुमार चौधरी

[adsforwp id="60"]

कसौली

पवन कुमार

दून के विधायक राम कुमार चौधरी ने कहा कि दून विधानसभा क्षेत्र के पहाड़ी क्षेत्र में युवाओं को रोज़गार प्रदान करने के उद्देश्य से उद्योग स्थापित करना उनकी प्राथमिकता है।
राम कुमार चौधरी आज दून विधानसभा क्षेत्र के बनलगी में 03 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित चावल शैलर (राईस मील) का लोकार्पण करने के उपरांत उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे।
राम कुमार चौधरी ने कहा कि दून के पहाड़ी क्षेत्र को औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित करने के लिए विभिन्न प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि कोल्ड स्टोर, केचअप उद्योग, चावल शैलर, अदरक व टमाटर उत्पाद के लिए खाद्य प्रसंस्करण उद्योग स्थापित किए जा रहे है। इन उद्योगों के स्थापित होने से जहां क्षेत्र का विकास होगा वहीं युवाओं के लिए रोज़गार के अवसर भी सृजित होंगे।
उन्होंने कहा कि बनलगी क्षेत्र में लगभग 198 बीद्या भूमि पर उद्योग स्थापित करने के लिए यथासम्भव प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने इस भूमि तक सड़क पहुंचाने के लिए स्वयं भूमि दान की है। उन्होंने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को सर्वे करने व औपचारिकताएं पूर्ण करने के निर्देश दिए।
विधायक ने कहा कि बनलगी को औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से बरोटीवाला-बनलगी-सुबाथू-सोलन सड़क का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस सड़क के लिए निर्माण के लिए लगभग 235 करोड़ रुपए की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट बनाकर स्वीकृति के लिए उच्च स्तर पर भेज दी गई है।
राम कुमार चौधरी ने कहा कि दून विधानसभा क्षेत्र को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि दून विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति तक शिक्षा, स्वास्थ्य तथा सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं पहुंचाने के लिए प्रयास किए जा रहे है।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत दाड़वा के प्रधान रमेश ठाकुर, ग्राम पंचायत कुठाड़ के प्रधान कैलाश शर्मा, ग्राम पंचायत चण्डी के प्रधान बलवंत ठाकुर, ग्राम पंचायत कुठाड़ के उप प्रधान पुष्पेन्दर, ग्राम पंचायत मंडेसर के उप प्रधान हरि दास, ग्राम पंचायत दाड़वा के उप प्रधान हीरा लाल, ग्राम पंचायत जगजीतनगर के पूर्व प्रधान इन्द्र गुप्ता, ग्राम पंचायत घडसी के पूर्व प्रधान इन्द्रसेन ठाकुर, कसौली फार्मर ऑर्गेनाईजैशन के अध्यक्ष डॉ. लोकेश शर्मा, उद्योग विभाग सोलन के महाप्रबंधक सुरेन्द्र ठाकुर, उद्योग विभाग के प्रसार अधिकारी अनुराग शर्मा, सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply