April 30, 2025 1:59 am

तहसील परिसर कुठाड और पटवार सर्कलों में छाया सन्नाटा, छठे दिन भी नहीं हो पाया कोई काम काज

[adsforwp id="60"]

कसौली

पवन कुमार

पटवारी व कानूनगो संघ कृष्णगढ़ यूनिट की कलम छोड़ो हड़ताल छठे दिन भी जारी रही। हड़ताल का असर पटवार सर्कलों के इलावा उप तहसील कृष्णगढ़ में भी देखने को मिला । हड़ताल के चलते कोई भी राजस्व कार्य नहीं हुए व तहसील परिसर में पूरा दिन सन्नाटा पसरा रहा । इस दौरान लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा । पटवार एवं कानूनगो संघ कृष्णगढ़ यूनिट से जुड़े विभिन्न राजस्व कर्मचारियों ने तहसील परिसर के निकट बैठक कर विरोध स्वरूप बैनरों सहित धरना प्रदर्शन किया। यूनिट के अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने बताया कि जब तक सरकार
द्वारा बलवान कमेटी की सिफारिशों को लागू नहीं किया जाता ,तब तक कलम छोड़ो हड़ताल जारी रहेगी । उन्होंने कहा कि प्रदेश स्तर पर संघ का एक प्रतिनिधि मंडल राजस्व मंत्री से भी मिल चुका है,लेकिन सकारात्मक चर्चा के बाद ही कोई निर्णय लिया जा सकेगा । उन्होंने कहा कि पटवारी व कानूनगो का राज्यस्तरीय कैडर करने को लेकर संघ में रोष व्याप्त है। सरकार को शीघ्र इस अधिसूचना को वापिस लेना होगा। इस दौरान फील्ड कानूनगो बलवंत कुमार, पटवारी हार्दिक हितेश, सुरेन्द्र सिंह, चंडी, विनोद कुमार घ्यान,वैशाली घड़शी, रितु शर्मा जगजीत नगर, नीतिका थल्यारी कृष्णगढ़,दीपक शांडिल, जाड़ला पटवार सर्कल ने विरोध स्वरूप अपना प्रदर्शन व सरकार के प्रति रोष प्रकट किया।

Leave a Reply

Recent News

Advertisement