चंडी
पवन कुमार
वी एस एल एम कॉलेज आफ एजुकेशन चंडी के सभागार में पुलिस चौकी कुठार के सौजन्य से नशे की बढ़ती कुप्रवृत्ति पर एक जन चेतना कार्यक्रम का आयोजन किया गया l इस अवसर पर मुख्य वक्ता एएसआई (ASI)राजीव कुमार पुलिस चौकी कुठार रहे , जिन्होंने अपने संबोधन में विद्यार्थियों से आधुनिक समाज में नशे की बढ़ती कुप्रवृत्ति से दूर रहने का आह्वान किया l नशा आज समाज ,परिवार एवं देश को खोखला करता जा रहा है l अतः हम सबको इसके प्रति स्वयं जागरूक होना है और दूसरों को भी जागरूक करना है l उन्होंने कहा कि नशे को रोकने के लिए युवाओं को आगे आने की आवश्यकता है l आज युवा पीढ़ी नशे से खोखला होती जा रही है तथा नशे की लत की पूर्ति करने के लिए विभिन्न जगन्य अपराधों को भी अंजाम दे रहे हैं l इस अवसर पर पुलिस चौकी कुठार के एएसआई जय सिंह एवं प्रेम कुमार भी इस कार्यक्रम में सम्मिलित रहे l इस अवसर पर कॉलेज प्रबंधन समिति के सचिव चंद्र मोहन शर्मा, कॉलेज के उप प्रधानाचार्य राजमणि शर्मा डीएलएड के विभागाध्यक्ष हीरा दत शर्मा , कॉलेज प्रवक्ता संजीव चौहान , हुक्मीदत्त ,हितेश शर्मा दीपिका गौतम , महेश शर्मा , निशा चौहान , सपना चौहान , कुसुम लता शर्मा , रवीना कुमारी , अनुराधा ठाकुर के साथ डीएलएड प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षु इस कार्यक्रम में सम्मिलित रहे l