April 30, 2025 3:43 am

थाना प्रभारी कसौली धनवीर सिंह ने गड़खल, कसौली में दवाइयों की दुकानों का किया औचक निरीक्षण

[adsforwp id="60"]

कसौली

पवन कुमार

नशे के विरुद्ध जारी जंग के अभियान के तहत कसौली थाना क्षेत्र गड़खल, कसौली में थाना प्रभारी कसौली धनवीऱ सिंह व ड्रग इंस्पेक्टर सुप्रिया शर्मा के नेतृत्व में दवाइयों की दुकानों का ओचक निरीक्षण किया गया।इस अभियान के तहत दुकानों के सेल, परचेज रजिस्टर की छानबीन की गई ।इस दौरान दोनों विभागों के अधिकारियों ने दवा,विक्रेताओं को सख्त निर्देश जारी किये कि बिना डॉक्टर की पर्ची के कोई भी दवाई, सिरिंज नहीं दी जाये। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों, कर्मचारियों ने दूकानों में रखी सभी दवाइयों को बारीकी से चैक किया। थाना प्रभारी कसौली धनवीर सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के कसौली व गड़खल में दवा विक्रेताओं की दुकानों के औचक निरीक्षण किया गया व निर्देश जारी किये गए कि बिना डॉक्टर की पर्ची के सिरिंज, दवाइयां नहीं दी जाय।उन्होंने जनता से आवाहन किया कि नशे के खात्मे को लेकर जारी जंग में पुलिस का साथ दे व अवैध तरीके से नशा बेचने वालों की सूचना पुलिस को दे।

Leave a Reply

Recent News

Advertisement