सोलन
पवन कुमार
हिमाचल प्रदेश को जल्द ही पांच नए नेशनल हाईवे मिलने वाले हैं। इनमें से तीन नेशनल हाईवे फोरलेन होंगे, जबकि दो डबललेन बनाए जाएंगे।
नए नेशनल हाईवे की सूची:
- चंबा-भरमौर: डबल लेन नेशनल हाईवे बनेगा।
- कुमारहट्टी-नाहन: डबल लेन नेशनल हाईवे बनेगा।
- कालाअंब-पावंटा साहिब: फोरलेन नेशनल हाईवे बनेगा।
- ऊना-अंब एनएच-503 एक्सटेंशन: फोरलेन नेशनल हाईवे बनेगा।
- पंजाब वार्डर से नादौन तक नेशनल हाईवे-03: फोरलेन नेशनल हाईवे बनेगा।
इन नेशनल हाईवे की डीपीआर बनाने को मंजूरी मिल चुकी है और प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी ने 38 करोड़ रुपए के बजट की मंजूरी दी है। इन नेशनल हाईवे के निर्माण से इस क्षेत्र में लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी, सडक़ हादसे की संभावनाएं कम होंगी और कम समय में सफर पूरा हो सकेगा।